ज्योतिष
दैनिक राशिफल व पंचांग
ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079 श्री शाके 1944 यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि दक्षिणायन वर्षा ऋतु श्रावण मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि शुक्रवार श्रावण मास दिन 21 गते आनन्दादि योग मध्ये गद नाम योग स्वाति नक्षत्र चंद्रमा तुला राशि में स्थित रहेंगे राहुकाल प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।।
मेष राशि दिन हर क्षेत्र में सफलता कारक है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक दृष्टि से विशेष लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी
वृषभ राशि दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा मित्र वर्ग सहयोग करेंगे प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम मिलेंगे
मिथुन राशि दिन हर क्षेत्र में सफलता कारक है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आय के संसाधनों में वृद्धि होगी व्यवसाय में उन्नति होगी
कर्क राशि दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा सावधानी बरतें अजनबी लोगों पर भरोसा न करें शत्रु पक्ष हावी रहेगा वाद विवाद से दूर रहें
सिंह राशि आपका दिन मंगलमय होगा आज समाज में मान सम्मान बढेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक दृष्टि से विशेष लाभ रहेगा
कन्या राशि दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा पदोन्नति होगी मान सम्मान बढेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा
तुला राशि आज घर पर शुभ एवं मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं व्यवसाय में उन्नति होगी मित्र वर्ग से सहयोग मिलेगा संतान वर्ग आपको सहयोग देगी
वृश्चिक राशि दिन मध्यम है कोई भी निर्णय सोच समझकर ही करें अनावश्यक यात्रा बहस बाजी से दूर रहें कानूनी उलझनों का सामना करना पड़ सकता है
धनु राशि मन प्रसन्न रहेगा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभायेंगे मित्र वर्ग सहयोग करेंगे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक दृष्टि से विशेष लाभ रहेगा
मकर राशि दिन अच्छा है आज आप समाज में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
कुंभ राशि अटका हुआ कार्य बनेगा विरोधी शांत रहेंगे महत्वपूर्ण कार्य बनेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी चल अचल सम्पत्ति जुड़ सकती है
मीन राशि दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझने बढ़ सकती हैं कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों का दबाव बनेगा
आज आप सभी राशियों के लोग माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करें घर पर घीं का दीपक जलाएं ॐ श्रीं ह्लीं श्रीं कमले कमलालए प्रसीद प्रसीद श्री ह्लीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः इस मंत्र का जाप करें शिव मंदिर में जलाभिषेक करें सफेद बस्त्र दही चावल दक्षिणा सहित दान करें विशेष लाभ रहेगा।
हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण कार्य लघु पत्रिका निर्माण कार्य जन्म पत्रिका मिलान लग्न निर्धारण वर्षफल भविष्यफल सहित अनेक ज्योतिषी समस्याओं का समाधान आनलाइन वटसप पर प्राप्त कर सकते हैं साथ ही पूजा पाठ संकल्प लेकर आनलाइन करा सकते हैं हमारे यहां नजर के ताबीज भी बनाए जाते हैं। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक मोबाइल नम्बर 9411703908