Connect with us

कुमाऊँ

डालकन्या निवासी दिव्यांग ललित बुग्याल पर टूटा दुखों का पहाड़, लगाई मदद की दरकार

ओखलकांडा। मानव जीवन में कभी-कभी व्यक्ति पर चारों ओर से एक साथ संकट का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे ही दुःख भरे संकट में जी रहे डालकन्या निवासी ललित बगियाल जो एक दिव्यांग हैं और खुद भी कुछ समय पहले चोटिल होने के कारण सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं।

ईलाज के लिए भी पर्याप्त पैसा नहीं है। दूसरी तरफ बीते रोज उनकी पत्नी और नवजात शिशु की मौत हो गई। मौत की खबर से ललित बुगियाल के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। यही नहीं करीब 6 महीने पहले उनके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। इस वक्त दिव्यांग ललित बुगियाल को मदद की अत्यधिक आवश्यकता है। ललित ने मदद के लिए अपना खाता नंबर भी सार्वजनिक किया है। मददगार लोग ललित की सहायता कर सकते हैं। ललित मोहन का बैंंक ऑफ बड़ौदा खाता नंबर-20640100010465 / Ifce कोड BARB0PATLOT
रिपोर्ट-शंकर फुलारा

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News