Connect with us

Uncategorized

शारदा सागर डैम में पक्षियों के शिकार के अंदेशे को लेकर डैम की सुरक्षा बढ़ाई

मीनाक्षी

खटीमा शारदा सागर डैम में मेहमान साइबेरियन पक्षियों की चहल पहल शुरू होने के साथ ही वन विभाग ने शारदा सागर डैम की सुरक्षा बढ़ा दी है। वन कर्मियों की टीम गठित कर डैम के आसपास गश्त कराई जा रही है।

शारदा सागर डैम में मेहमान साइबेरियन पक्षियों की चहल पहल बढ़ते ही सीमांत क्षेत्र में शिकारी भी सक्रिय हो जाते हैं। नेपाल व उत्तर प्रदेश की खुली सीमा होने से शिकारी पक्षियों का शिकार कर आसानी से सीमा पार भाग जाते हैं, जिस कारण शिकारियों को पकड़ पाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में वन विभाग अबअलर्ट मोड पर आ गया है।

एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि शारदा डैम के अलावा विभिन्न जलाशयों में इन दिनों काफी संख्या में साइबेरियन पक्षी आ रहे हैं, जो इन जलाशयों में जलक्रीड़ा करते हैं। इनकी सुरक्षा के लिए विभाग पहले से ही मुस्तैद है। इस बीच साइबेरियन पक्षियों के अवैध शिकार के संभावनाओं को देखते हुए विभागीय कर्मियों की टीम गठित कर दी गई है, जो नाव के साथ ही पैदल भी डैम के आसपास गश्त कर रही है। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही चेतावनी भी जारी की गई है कि यदि कोई व्यक्ति साइबेरियन पक्षियों का शिकार करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

साइवेरियन पक्षियों के शिकार के अंदेशे में दो युवक पकड़े खटीमा मेहमान पक्षी साइबेरियन के शिकार के अंदेशे में वन विभाग के गश्ती दल ने दो युवकों को शारदा सागर डैम से पकड़ लिया। दोनों को निजी मुचलके पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि जुर्माने की विधिक कार्रवाई चल रही है। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर साल विदेशी मेहमान पक्षियों की आवक सीमांत के शारदा सागर डैम समेत विभिन्न जलाशयों पर काफी बढ़ जाती है। ऐसे में शिकारी भी मेहमान पक्षियों का शिकार करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं, जिसे लेकर वन विभाग पहले से ही अलर्ट बना हुआ है। बुधवार शाम विभाग के गश्ती दल ने शारदा सागर डैम में नाव में बैठकर घूम रहे सिसैया निवासी बृजेश व अमित को साइबेरियन पक्षियों के शिकार के अंदेशे में पकड़ लिया। रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि दोनों को निजी मुचलके पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, जबकि जुर्माने की विधिक कार्रवाई चल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पैराफिट से टकराकर खाई में गिरी बाइक,दो युवक घायल

More in Uncategorized

Trending News