उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाया गया दंड प्रहार दिवस
टनकपुर ( चम्पावत )राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टनकपुर के द्वारा आज 16 दिसंबर दिन सोमवार को सभी शाखाओं में दंड प्रहार दिवस मनाया गया
नगर कार्यवाह जगदीश सिंह बोहरा ने बताया की माधव शाखा ,विवेकानंद शाखा और शिवाजी शाखा में मिलकर 158 स्वयंसेवकों ने मिलकर 1 लाख प्रहार लगाए
इस कार्यक्रम में टनकपुर नगर के माननीय नगर संघ चालक डॉक्टर देवी दत्त जोशी,सह नगर संघचालक जगदीश जोशी,नगर प्रचारक कमलेश और नगर कार्यकारिणी के सदस्य शैलेंद्र ,मनीष ,सुंदर आदि उपस्थित रहे