Uncategorized
चोमेल मार्ग में पाला जमने से बड़ा दुर्घटनाओं का खतरा
मीनाक्षी
रविवार को बाराकोट मंडल के भाजपा महामंत्री अजय बिष्ट ने बताया कि शंखपाल से नीचे सड़क में तीन से चार इंच मोटी पाले की परत जम गई है. जिसमें वाहन रपट रहे हैं. पाले की परत जमने से बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. अजय बिष्ट ने बताया पीडब्ल्यूडी के द्वारा इस स्थान में चूने का छिड़काव किया है. जो ना काफी है. उन्होंने पीडब्लूडी से सड़क से पले की परत को हटाकर चुने का छिड़काव करने की मांग की है.
बिष्ट ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस स्थान में क्रश बैरियर भी नहीं लगाया गया है. जिस कारण वाहनों का फिसलने से खाई में गिरने का खतरा बना हुआ है. बिष्ट ने बताया इस सड़क में रोज सरकारी कर्मचारियों के अलावा सैकड़ों लोग अपने वाहनों से यात्रा करते हैं. उन्होंने पीडब्लडी और प्रशासन से इस स्थान में चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ-साथ सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके.