Uncategorized
हल्द्वानी- रेलवे ट्रैक पर जाम से बड़े हादसे का खतरा
मीनाक्षी
हल्द्वानी। चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग से आगे सड़क का एक हिस्सा गौला में बह जाने के चलते संकरा हो गया है। जिसके चलते इस रोड पर रोज जाम लग रहा है। इस जाम के चलते ट्रेन के आने के समय रेलवे क्रॉसिंग पर कर्मचारी को फाटक को बंद करना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बढ़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि बारिश के बाद से अब तक करीब दो महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन सड़क नहीं बन सकी है।सितंबर में उफान पर आयी गौला नदी ने चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग से पुल तक सड़क का धीरे-धीरे कटाव शुरू किया था। 15 सितंबर को चोरगलिया रोड का 200 मीटर हिस्सा गौला में समा गया। इसे चोरगलिया रोड 40 फीट से घटकर करीब 20 फीट रह गई। हालांकि मानसून सीजन खत्म होने के बाद डीएम वंदना सिंह के आदेश के बाद सड़क कटाव के दूसरी तरफ थोड़ा चौड़ कर दिया गया और वन-बे ट्रैफिक व्यवस्था चालू कर दी गई। अब एक बार में एक तरफ के वाहन ही चल पा रहे हैं। जिसके चलते रोज गौलापार की तरफ और इधर, वनभूलपुरा की तरफ लंबा जाम लग रहा है। सैकड़ों वाहन सड़क पर जाम में फंस जा रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि जाम के चलते कई बार वाहन रेलवे क्रॉसिंग पर ही घंटों खड़े हो जा रहे हैं। जिससे ट्रेन आने पर दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। क्योंकि वाहन खड़े होने के कारण फाटक बंद करने में दिक्कत आ रही है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि गौला पुल और चोरगलिया रोड दोनों को बचाने के लिए ना तो प्रशासन और ना ही पीडब्लूडी ने समय से कोई ठोस कदम उठाए। जबकि गौला के कटाव से 2021 से ही सड़क व पुल को नुकसान होने लगा था। गौलापुल के पास वनभूलपुरा क्रॉसिंग पर घंटों जाम लग रहा है, जिससे हजारों लोग परेशान हैं। प्रशासन ने जल्द ही सड़क को ठीक नहीं किया तो चामीणों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि जाम से हर कोई परेशान है।
सडक बनी तो करेंगे आंदोलन
गौलापार के सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल ने बताया कि चोरगलिया व गौलापार के ग्रामीण पहले गौलापुल और अब चोरगलिया रोड के गौला कटाव के चलते परेशान हैं। बीमारों को अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन से मौखिक और लिखित में कहा जा चुका है। इसके बाद भी सड़क नहीं बनाई जा सकी। इससे ग्रामीणों में रोष है। जल्द सड़क नहीं बनने पर इसे लेकर आंदोलन खड़ा किया जाएगा