Connect with us

Uncategorized

तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

मीनाक्षी

तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि तय हो गई है. शीतकाल के लिए कपाट बंद होने के बाद तृतीय केदार तुंगनाथ भगवान शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में दर्शन देंगे.बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश चंद्र गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट 4 नवम्बर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद हो जाएंगे. बता दें 10 मई को तुंगनाथ के कपाट खुले थे. अभी तक 1 लाख 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. 4 नवम्बर को ही भगवान की चल उत्सव डोली अपने गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगीपांच नवम्बर को डोली चोपता से रवाना होकर भनकुन गुफा पहुंचेंगी. जहां अगले दिन का विश्राम होगा. इसके बाद सात नवम्बर को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी. शीतकाल के लिए कपाट बंद होने के बाद भगवान शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में दर्शन देते हैं

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  देहरादून: सुशासन उत्कृष्टता के लिए IAS बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय सम्मान, उत्तराखंड में खुशी की लहर

More in Uncategorized

Trending News