Connect with us

उत्तराखण्ड

रेलवे लाइन किनारे सिग्नल पर लटकी मिली लाश, फैली सनसनी

सहारनपुर-लक्सर रेलवे लाइन पर सोमवार को जीआएपी थाने को सिग्नल के खंभे पर युवक की लटकी हुई लाश मिलने की सूचना मिली। जिससे सनसनी फ़ैल गई। लाश लंढौरा रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज के पास लटकी हुई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लक्सर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृततक का शिनाख्त सचिन पुत्र जगपाल निवासी पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। मामले की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन जीआरपी थाने लक्सर पहुंचे। परिजनों ने सचिन की हत्या कर लाश को रेलवे लाइन के किनारे सिग्नल पर लटकाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि सचिन दो दिन से लापता था।जीआरपी थाना प्रभारी लक्सर संजय शर्मा बताया कि इस बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। सचिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और उसी के बाद उसके मौत के कारणों को सही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में पूर्व सैनिक पर हमला, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

More in उत्तराखण्ड

Trending News