कुमाऊँ
कोसी में मिला शव, बेटे ने जताई हत्या की आशंका
रामनगर। यहां विगत 30 अगस्त से लापता बेतालघाट की महिला प्रधान के ससुर का शव कोसी नदी में बरामद हुआ है। वहीं मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। बता दें कि नैनीताल के बेतालघाट के कटीमी गजार की प्रधान राधा देवी के 70 वर्षीय ससुर हरगिरी गोस्वामी किसान है ,30 अगस्त को हरगिरी घर से दूसरी ग्राम पंचायत बिसगुली में गए थे जहां से वह लापता हो गए थे।
शव के काला होने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अल्मोड़ा जिले की पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत ले गई।मृतक के पुत्र प्रेम ने बताया कि उनके पिता दूसरी ग्राम पंचायत में किसी व्यक्ति के पास गए थे। बाद में पिता के बारे में पूछने पर उसने ठीक से जवाब भी नहीं दिया था। पुत्र ने अपने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।