Connect with us

उत्तराखण्ड

बर्फीली पहाड़ियों से नौ महीने बाद मिला उत्तराखंड के जवान का शव

उत्तराखंड के जवान का बर्फीली पहाड़ियों से नौ महीने बाद मिला शवप्रथम गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन के हवलदार ठाकुर बहादुर आले का पार्थिव शरीर नौ महीने के बाद बरामद हो गया है। भारतीय सेना के कोई भी साथी पीछे न छूटे के सिद्धांत और सेना की बेहतरीन परंपराओं के मुताबिक नौ महीने की साहसिक खोज व बचाव अभियान के बाद एचएडब्ल्यूएस गुलमर्ग की टीमों ने हवलदार आले का पार्थिव शरीर माउंट कुन की बर्फीली पहाड़ियों से ढूंढ लिया है। बता दें कि हवलदार ठाकुर बहादुर आले पिछले साल आठ अक्टूबर को लद्दाख के माउंट कुन के लिए एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान चार सदस्यीय रूट ओपनिंग पार्टी का हिस्सा थे। इस दौरान वह हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। कई दिनों खोजबीन की गई लेकिन बदलते मौसम और लगातार हिमस्खलन के कारण उनके पार्थिव शरीर को बरामद नहीं किया जा सका था।बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। हवलदार ठाकुर बहादुर आले एक बेहतरीन पर्वतारोही थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, नौ वर्षीय बेटी, सात वर्षीय बेटा और बुजुर्ग माता-पिता हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा : रोते बिलखते मासूम कहती रही मम्मी के पास जाना है... खो दिए मां पापा, अस्पताल के कर्मी भी हुए भावुक

More in उत्तराखण्ड

Trending News