कुमाऊँ
अमजड़ में एक बच्ची के गिरने से मौत
भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के अमजड़ गांव में एक बच्ची गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे ओखलकांडा सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार अमजड़ की सुनीता (13) घर से कुछ दूरी पर मवेशियों को चराने गरी थी। जहां वह फिसल कर गिर गयी और उसे गंभीर चोट आ गयी। परिजन आनन फानन में 108 से सीएचसी ओखलकांडा लाये। बच्ची की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर पटवारी ने बताया कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि बच्ची की मौत की सूचना उन्हें मिली है। उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजे की मांग की है।