Connect with us

उत्तराखण्ड

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत

हरिद्वार। रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में बीते देर रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के टांडा हसनगढ़ गांव में पप्पू उर्फ श्रवण नामक एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी जिसमें 15 वर्षीय प्रेमजीत पुत्र टोनी उर्फ ओमप्रकाश को गोली लग गई, गोली लगते ही प्रेमजीत गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमजीत को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रेमजीत को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति मृतक प्रेमजीत का चाचा है प्रेमजीत के घर के पड़ोस में ही में रहता है, वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है बुग्गावाला थानाध्यक्ष अजय साह ने बताया कि बीते देर रात टांडा हसनगढ़ गांव में एक किशोर को गोली लगने की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया था परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है, साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News