Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी की तबीयत खराब,अस्पताल में भर्ती

लालकुआं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्र में निकाली गई रैली के बाद आज निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी की अचानक तबियत बिगड़ गई। वह चक्कर आकर अचानक बेहोश हो गई। उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था, लिहाजा सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में संध्या डालाकोटी ने भी जनसंपर्क के साथ ही क्षेत्र में रैली निकाली। उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। संध्या डालाकोटी के पारिवारिक सदस्य ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए बृजलाल हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल व संध्या डालाकोटी के आवास में उनके समर्थकों का भारी तांता लगना शुरू हो गया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अतिक्रमण कार्रवाई पर गरमाई सियासत विधायक सुमित हृदयेश बोले प्रशासन का रवैया तानाशाही, गरीबों के सिर से छीनी जा रही छत

More in कुमाऊँ

Trending News