Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर – चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलवा,डेढ़ घंटे तक यातायात रहा बाधित

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलवा आने के चलते सोमवार 24 जून की सुबह करीब डेढ़ घंटे तक आवाजाही ठप रही आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 51 किलोमीटर दूर सूखीढांग के समीप मलबा आ गया। सोमवार सुबह 7.33 बजे आए मलबे से डेढ़ घंटे से अधिक समय तक सड़क पर आवाजाही ठप रही। टनकपुर से चम्पावत और पहाड़ी क्षेत्रों तथा पहाड़ से मैदान को जाने वाले लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। मशीनों के जरिए मलवा हटाकर सुबह 9.06 बजे एनएच को आवाजाही के लिए सुचारु किया जा सका। वहीं बीते 24 घंटों में लोहाघाट में 6 मिलीमीटर बारिश हुई है। सोमवार सुबह से जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उपनल कर्मचारियों का सचिवालय कूच आज, मांगें पूरी ना होने पर हड़ताल का ऐलान

More in उत्तराखण्ड

Trending News