Connect with us

Uncategorized

गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे बार्सू बैंड पर आया मलबा

उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर मलबे की चपेट में आ गया है. भटवाड़ी से आगे बार्सू बैंड के पास भारी मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया है, जिससे गंगोत्री धाम की ओर जाने वाले यात्री रास्ते में फंस गए हैं.प्रशासन की ओर से तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं. बीआरओ की मशीनरी मौके के लिए रवाना कर दी गई है और मार्ग को जल्द से जल्द सुचारु करने के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा रुद्रप्रयाग और चमोली में भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है.ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. वहीं सिरोहबगड़ में देर रात मलबा आने से रास्ता बाधित हो गया है. वहीं नंदप्रयाग में मलबा हटाकर रास्ता सुचारू कर दिया है. वहीं यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास अब भी बाधित है. बंद रास्तों को खोलने का काम लगातार जारी है.

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने किए 4 इंस्पेक्टर व 1 दर्जन से ज्यादा एसआई के तबादले

More in Uncategorized

Trending News