Connect with us

उत्तराखण्ड

राहुल को छोटे से मामले में मानहानि की सजा सुनाना लोकतंत्र का हनन: सुमित

हल्द्वानी। देश की सबसे पुरानी एवं स्वतंत्रता संग्राम मे प्रमुख योगदान देने वाली कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को छोटी सी बात के लिए मानहानि मामले में अधिकत्तम सजा सुनाया जाना लोकतंत्र का हनन है। यह बात शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कही।उन्होंने कहा जिस त्वरित कार्यवाही से संसद की सदस्यता समाप्त की गयी है, वह लोकतंत्र का हनन है।

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर सम्पूर्ण विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास लोकतान्त्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता है। राहुल गांधी कांग्रेस के नेता होने से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य हैं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य के साथ इस प्रकार का कृत्य कर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना असली चाल चरित्र और चेहरा सार्वजनिक कर दिया है।

विधायक सुमित ने कहा की राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता इस बात का संकेत है कि भारत की जनता भाजपा की कथनी और करनी को अच्छे से देख और समझ चुकी है, जिससे भाजपा बुरी तरह से बौखला गयी है तथा राहुल समेत तमाम विपक्ष के नेताओ के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर तानाशाही पर उतर चुकी है। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब मांगने पर विपक्ष के नेताओ को फर्जी केस और जेल तथा आमजनता को लाठियां मिलती है।

जिस बुलेट गति से राहुल की संसद सदस्यता खत्म की गयी काश उतनी ही गति से भाजपा अडानी मामले मे जे.पी.सी. गठित करके, उत्तराखंड के परिपेक्ष मे अंकिता भंडारी हत्याकांड मे वी.वी.आई.पी. के नाम तथा तमाम भर्ती घोटालो सहित विभिन्न घोटालो और भ्रष्टाचार मे शामिल भाजपा नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करती। भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो वाले बयान पर अगर उतनी ही त्वरित गति से कार्यवाही करती तो अनेकों निर्दोष लोगों की जान जाने से बच जाती। विधायक ने कहा मैं कहना चाहूंगा की आप बिना घर के नहीं हो, हर गरीब, मजदूर, मजबूर और बेरोजगार भारतवासी के दिल मे आप हो। हर कांग्रेस कार्यकर्ता का घर आपका अपना घर है, मेरा घर “संकलन” भी आपका ही घर है। आपके परिवार ने जिस प्रकार से अपनी अमूल्य सम्पतियो और बहुमूल्य जान को देश के लिये न्यौछावर किया है वह हम भारतवासी कभी नहीं भूल पायेंगे।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं

प्रेसवार्ता में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, श्रीमती शोभा बिष्ट, श्रीमती नीमा भट्ट, श्रीमती राधा आर्य, हरीश मेहता, हेमन्त बगड़वाल, डॉ. मयंक भट्ट, हाजी सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बगड़वाल, कानू बिष्ट, दीप पाठक, गुरप्रीत प्रिंस, जाकिर हुसैन, मोहन बिष्ट, त्रिलोक बनोली, बहादुर सिंह बिष्ट, सतनाम सिंह, मन्नू गोस्वामी आदि ने शिरकत की।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News