कुमाऊँ
मैथिशाह नाला पुल जनता को समर्पित,कैबिनेट भगत ने किया उदघाटन
कालाढूंगी। शुक्रवार को कालाढूंगी- रामनगर मार्ग, नगर क्षेत्र में स्थित मैथिशाह नाले पर बने पुल का कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने उदघाटन किया। जिसके बाद अब राहगीरों व जनमानस को यातायात में राहत मिल सकेगी। आखिरकार भारी परेशानियों के बाद मैथिशाह नाले पर बना पुल जनता को समर्पित हो गया। 04 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बने इस पुल के उद्घाटन अवसर पर कालाढूंगी विधायक, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने जहां बैलपड़ाव स्थित करकट नाला पुल का निर्माण भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए वहीं मैथिशाह नाले से हो रहे कटाव को दूर करने की बात भी कही।
श्री भगत ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश में ऐतिहासिक विकास किये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश को अलग पहचान दी, सारी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कालाढूंगी विधानसभा में भी उनके प्रयास से सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई आदि ऐतिहासिक कार्य जारी हैं। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने क्षेत्रीय जनता की ओर से मंत्री भगत का आभार प्रकट किया। एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी, लोनिवि अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, सहायक अभियंता ललित मोहन उप्रेती, अपर सहायक अभियंता मोहन सिंह खम्पा, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, महेंद्र दिगारी, विनोद बुधलाकोटी, लक्ष्मण सिंह देऊपा, मयंक मेहरा, गोधन सैनी, सुनीता जोशी, कविता वालिया, तारा चंद्र पांडे, जसविंदर सिंह, सुच्चा सिंह, मोहन पांडे आदि उपस्थित रहे।














