उत्तराखण्ड
दीपक धामी बने पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष
बनबसा। रविवार को बनबसा के निजी होटल में जिलाभर के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष दीपक धामी को सर्वसम्मति से चुना गया। महासचिव पद पर बाबूलाल यादव, कोषाध्यक्ष नबी अंसारी व उपाध्यक्ष सुरेश उपरेती को चुना गया। पूर्व अध्यक्ष दीपक फुलारा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान की पत्रकारिता के दौर में अब मीडिया के लोगों पर भी उंगलिया उठने लगी है। जिससे पूरा पत्रकार समाज बदनाम हो रहा है। वर्तमान अध्यक्ष दीपक धामी ने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता के युग में पत्रकारिता के तौर तरीके बदल चुके हैं। इसलिए ऐसे दौर में पत्रकारिता के इस पाक पेशे की विश्वनीयता बनाए और पत्रकार हित के लिए काम करेंगे और सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे। इस मौके पर धर्मेंद्र चंद, नारायण भट्ट, विनोद पाल, कुंदन सिंह, अमित जोशी आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
















