Connect with us

उत्तराखण्ड

दीपावली लायंस क्लब मेले का लकी ड्रा के साथ हुआ समापन, जाने कौन रहा भाग्यशाली विजेता पड़े पूरी खबर

टनकपुर – नगर के गांधी मैदान में लायंस क्लब की ओर से तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया था जिसका 23 अक्टूबर दिन बुधवार की रात्रि को लकी ड्रा के साथ समापन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मेले में लगे झूलों और खेलों के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया वहीं सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों में भी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। देर रात तक चले आर्केस्ट्रा पार्टी में दर्शक जमकर झूमे।
मेले के समापन में अतिथियों ने लक्की ड्रा निकाले। इसमें प्रथम पुरस्कार रॉयल एनफील्ड, द्वितीय पुरस्कार होंडा शाइन, तृतीय पुरस्कार एलइडी टीवी, चतुर्थ पुरस्कार वाशिंग मशीन, पंचम पुरस्कार साइकिल, छठा पुरस्कार फैन, सातवां पुरस्कार वाटर कूलर आदि पुरस्कारों का लकी ड्रा संपन्न हुआ।

लायंस क्लब के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साह भी बढ़ता है। लकी ड्रा का प्रथम पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट टनकपुर वार्ड नंबर पांच के दीपक सिंह मेहर का खुला और पांचवा पुरस्कार रेंजर साइकिल मोहम्मद जियान पुत्र शकील अहमद एलआयु इंचार्ज टनकपुर का खुला है। इनके द्वारा कूपन संख्या 16332-13641 दीपावली मेले में खरीदा गया था। इस मौके पर अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव रचित मल्होत्रा, क्रांति मोहन सक्सैना आदि क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे। रॉयल एनफील्ड बुलेट प्रदीप सिंह मैहर द्वारा ले लिया गया है वहीं साइकिल विजेता मोहम्मद जियान के पिता शकील अहमद के द्वारा पुरस्कार ले लिया गया है क्लब के समस्त पदाधिकारीयों नें सभी लकी ड्रॉ विजेताओं को बधाई दी

यह भी पढ़ें -  औली धरोहर को कूडादान बना रहे पर्यटक।

More in उत्तराखण्ड

Trending News