Connect with us

Uncategorized

देहरादून- स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, गांधी जयंती तक होगा आयोजन

भाजपा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस धूमधाम से मना रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस यानी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक भाजपा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।इसी क्रम में आज देहरादून के गांधी पार्क में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल और देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल मौजूद रहे। सीएम धामी ने नगर निगम के कर्मचारियों सहित कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की हमेशा से इच्छा रही है कि पूरा देश स्वच्छ रहे। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए आज से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कब्रिस्तान के समीप नगर पालिका क्षेत्र में टूटी हुई नाली के कारण लग रहा कूड़े का ढेर, गंदे बदबूदार पानी से राहगीर हुए बेहाल। गंभीर बीमारियों व संक्रमण के जन्म लेने की आशंका।

More in Uncategorized

Trending News