उत्तराखण्ड
देहरादून। सरकार ने 61 डॉक्टरों की सेवायें की समाप्त, इसलिये हुआ एक्शन…
संवाददाता शंकर फुलारा
देहरादून। देहरादून से बड़ी खबर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी है, उत्तराखंड में 61 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, यह सभी डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे, बॉन्ड वाले डॉक्टर्स को भी स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस दिया है, इन सभी डॉक्टरों को नोटिस का जवाब 1 सप्ताह के भीतर देना होगा, अन्यथा स्वास्थ्य विभाग वसूली की कार्यवाही को अंजाम देगा, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टर्स की स्थिति रिपोर्ट 15 दिन के अंदर शासन को भेजनी है।
निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र सं0-2ष / रा०पु०/22/2021 /15659 दिनांक 01.07.2022 द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखण्ड की विभिन्न चिकित्सा इकाईयों मे सी०एम०एच०एस० संवर्ग में तैनात 61 चिकित्साधिकारी जो अपने तैनाती स्थल से अनाधिकृत रूप से आज की तिथि तक अपने कार्य से अनुपस्थित चल रहे हैं।