उत्तराखण्ड
देहरादून को ग्रीन दून बनाने की कवायद शुरू, MDDA के तहत लगाए जाएंगे एक लाख पौधे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर राजधानी देहरादून को ग्रीन दून बनाने की कवायद जल्द शुरू की जाएगी। इसके तहत एमडीडीए ने इस बार मानसून सीजन में करीब एक लाख पौधे लगाने का फैसला लिया है।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के अनुसार इस बार मानसून सीजन में फलदार वृक्ष लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही जंगली जानवरों के आने का खतरा रहता है उन जगहों पर भी फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। प्रदेश में विलुप्त होते बरगद, पीपल और गुलर जैसे पेड को लगाकर बढ़ावा दिया जाएगा।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया की बिंदाल मे दो किलोमीटर के पेच को मिनी फारेस्ट के रूप मे विकसित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा तपोवन और कैनल रोड समेत कई इलाके चिन्हित किए जा रहे हैं। जहां पर इन पेड़ो को लगाया जाएगा।