Connect with us

उत्तराखण्ड

ओखलकांडा ब्लाक की समस्याओं को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों का शिष्टमंडल केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट से मिला

संवाददाता शंकर फुलारा

ओखलकांडा। ब्लाक की समस्याओं को लेकर युवा मोर्चा भाजपा मंडल ओखलकांडा के पदाधिकारी एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों का शिस्टमंडल मिला सांसद अजय भट्ट से मिला।

मंडल अध्यक्ष मदन परगाँई के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारीयों एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने सांसद अजय भट्ट से मुलाक़ात कर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने हेतु अनुरोध किया है जिसमें अहम विषय सड़क एवं स्कूल से सम्बंधित रहे।
विकासखंड धारी एवं विकास खंड ओखलकांडा को जोड़ने वाला अधूरा मोटर मार्ग पोखरी नगौनिया देवलिधार सुरंग मोटर मार्ग जिसका निर्माण दो दशक पहले होने के बाद आज दिनांक तक भी डामरीकरण नहीं हुआ है।

जिसके सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरंग , सुई रश्मि खनवाल एवं खंड कारवाँ RSS हेम सुयाल ने सांसद अजय भट्ट जी से मुलाक़ात कर उक्त मोटर मार्ग में डामरीकरण करवाने हेतु अनुरोध किया था जिसमें सांसद अजय भट्ट जी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली को इस मोटर मार्ग में केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से डामरीकरण करवाने हेतु प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया था।

जिसका प्रस्ताव अधिशासी अभियंता कार्यालय से शासन को प्रेषित कर दिया गया है जिसमें वित्तीय स्वीकृति कराने हेतु अनुरोध किया ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा हेतु दो कक्षा कक्षों की माँग की गयी है जहां तीन कक्षाओं हेतु अभी तक सिर्फ़ एक रूम में बच्चों की पढ़ाई करायी जा रही है साथ ही प्राथमिक विद्यालय झड़गांव हेतु चाहरदीवारी बनवाने हेतु अनुरोध किया।
शिष्ट मंडल में मंडल अध्यक्ष मदन परगाँई, उपाध्यक्ष नंदन खनवाल, मंत्री जगदीश परगाँई, कार्यकारिणी सदस्य ललित चिलवाल, मोहन चंद्र ,बीडीसी सदस्य विशन परगाँई, मीडिया प्रभारी रामू मचकोलिया एवं प्रतिनिधि बीडीसी नरेश खनवाल उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News