कुमाऊँ
परिवहन मंत्री चंदन राम दास का हल्द्वानी पहुँचने पर जोरदार स्वागत,रोडवेज मृतक आश्रितों के शिष्टमंडल ने सौपा ज्ञापन
हल्द्वानी। परिवहन मंत्री चंदन राम दास आज देर शाम हल्द्वानी पहुंचे, हल्द्वानी पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ उनका जगह जगह स्वागत हुआ। सर्वप्रथम कठघरिया और तद्पश्चात भाजपा पार्टी कार्यालय में भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व रामनगर और कालाढूंगी में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया।
अपने स्वागत से गदगद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह जन भावनाओं पर खरा उतरेंगे, इसके साथ ही दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा परिवहन विभाग को पटरी में लाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
आइये जानते हैं पर्वत प्रेरणा से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने क्या कहा। इधर उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के शिष्टमंडल ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा परिवहन मंत्री चंदन राम दास के हल्द्वानी आगमन पर उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में परिवहन मंत्री से शिष्टाचार भेंट की। संगठन के शिष्टमंडल ने श्री दास को रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में समायोजित करने एवं इस गंभीर विषय को आगामी होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखने से संबंधित ज्ञापन दिया।
परिवहन मंत्री ने रोडवेज मृतक आश्रितों के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया की सबसे पहले रोडवेज को घाटे से उबारना है। इसके लिए रोडमेप भी तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा 100 दिन के भीतर रोडवेज की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। रोडवेज के मृतक आश्रितों को भी अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में नियुक्ति दी जाएगी। जिन रोडवेज कर्मचारियों को ग्रेजुएटी और 300 दिन के नगदी करण का भुगतान नहीं हुआ है, उन कर्मचारियों का भी शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा। आगे परिवहन मंत्री ने पर्वत प्रेरणा को बताया की यूपी रोडवेज से उत्तराखंड रोडवेज को 105 करोड़ रुपए मिल गए हैं,जिस धनराशि से सी.एन.जी.और इलेक्ट्रॉनिक बसों को उत्तराखंड रोडवेज में चलाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। सी.एन.जी.और इलेक्ट्रॉनिक बसों को चार धाम यात्रा में भी सुचारू रूप से चलाया जाएगा। जिससे रोडवेज की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी, साथ ही रोडवेज के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिल सकेगी। इसके साथ ही घाटे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सकेगी।
परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर समायोजित करने से संबंधित ज्ञापन देने वालों में संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ महामंत्री नमांशु,प्रचार मंत्री श्रवण सिंह,कोमल,शुभम सिंह,सचिन आर्या मौजूद रहे। संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा ने पर्वत प्रेरणा न्यूज कार्यालय को अवगत कराया कि उत्तराखंड रोडवेज का कोई भी मृतक आश्रित मेरे मोबाइल नम्बर 9675923308 पर रोडवेज मृतक आश्रित भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकता है।