Connect with us

उत्तराखण्ड

दिल्ली -आशा कार्यकर्ताओं की रैली को लेकर व्यापक तैयारी

देहरादून -अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की प्रदेश महामंत्री ललितेश बिस्वकर्मा के नेतृत्व में देहरादून , हरिद्वार , टेहरी में बैठक का आयोजन करके सभी आशा कर्मचारियों को 11दिसबर को दिल्ली जंतर-मंतर में बिशाल रैली में जाने के लिए तैयारी जोर जोर से चल रही है। कुमाऊं व गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों की आशा कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रव्यापी बिशाल रैली में शामिल होने का निश्चय कर लिया।इन दोनों उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर आशा कर्मचारियों के द्वारा 11दिसबर दिल्ली जंतर-मंतर चलो अभियान जोर पकड़ लिया। अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की प्रदेश

महामंत्री ललितेश बिस्वकर्मा ने बताया उत्तराखंड की आशा कर्मचारियों ने लंबे समय से अपने निश्चित मानदेय व अपनी जल्वंत मांगो के लिए देहरादून में धरना प्रदर्शन करके उत्तराखंड सरकार व केन्द्र सरकार को ज्ञापन देकर अवगत कराया। लेकिन अभी तक हमारी जल्वंत मांगो व निश्चित मानदेय के लिए ना उत्तराखंड सरकार ने कोई ध्यान दिया ना केन्द्र सरकार ने ललतेष बिस्वकर्मा ने कहा अगर दिल्ली जंतर-मंतर बिशाल रैली में हमारी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो ये रैली के बाद हम देश की आशा कर्मचारियों के समर्थन में उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हो सकती है।आशा एवं आशा फेसिलेटर दिल्ली जंतर-मंतर में बिशाल रैली के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं जगह जगह पर बैठक आयोजन करके तैयारी जोर सोर से चल रही है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आरटीओ की कार्यवाही पर व्यापारियों का चढ़ा पारा,कार्यालय का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

More in उत्तराखण्ड

Trending News