Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

Delhi Assembly Election 2025: माता-पिता को व्हीलचेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे केजरीवाल, परिवार के साथ डाला वोट

delhi ASSEMBLY election 2025 Arvind Kejriwal

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election 2025) की 70 सीटों के लिए आज सुबह से ही वोटिंग जारी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने अपने पूरे परिवार के साथ आज वोट डाल दिया है। केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हीलचेयर में बैठाकर मतदान केंद्र लेकर पहुंचे। इसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। अपना वोट डालने के दौरान पूर्व सीएम केजरीवाल ने लोगों ने वोट डालने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि जनता उसे ही वोट देगी जो काम करेगा। इस दौरान पूर्व सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी जीत को लेकर पूरा विश्वास जताती नजर आईं।

माता-पिता को व्हीलचेयर पर लेकर वोट डालने पहुंचे केजरीवाल (Delhi Assembly Election 2025)

अरविंद केजरीवाल आज अपनी पत्नी, बेटे और माता-पिता के साथ नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मतदान करने पहुंचे। माता-पिता के स्वास्थय संबंधी दिक्कतों के चलते दोनों व्हीलचेयर में बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे। इस की फोटोज आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘काम की राजनीति’ के नायक अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ मदतान करने पहुंचे।

वोट डालने के बाद Arvind Kejriwal ने की लोगों से अपील?

वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की सभी वोट डालने के लिए घर से निकले और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। दिल्ली के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालें। जो काम करेगा जनता उसे ही वोट देगी। इसके साथ पूर्व सीएम की पत्नी केजरीवाल ने कहा दिल्ली के लोग काफी समझदार है। उन पर हमें विश्वास है। वो सही ही चुनाव करेंगे

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट

More in Uncategorized

Trending News