उत्तराखण्ड
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम, नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल अगले 5 दिन रहेंगे बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। मौजूदा ठंडे मौसम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अगले 5 दिनों के लिए यानी 12 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। मौजूदा ठंड के चलते दिल्ली में नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने पिछले आदेश में, शीत लहर और आईएमडी के येलो अलर्ट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में विंटर वैकेशन को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था। हालांकि, आदेश जारी होने के कुछ घंटों बाद, दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने से संबंधित उस आदेश को वापस ले लिया था।