Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डीएम ने किया मां श्री पूर्णागिरी मंदिर धाम में प्राचीन धूनी नव दुर्गा ज्योति दर्शन स्थल के नवीनीकरण का उदघाटन

टनकपुर/ पूर्णागिरि। जिलाधिकारी विनीत तोमर धर्मपत्नी अभिलाषा तोमर संग उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान जिलाधिकारी श्री तोमर ने 19 मार्च 2022 से शुरू हो रहे मेले के लिए समस्त जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही यह भी कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को मंदिर सुधार से संबंधित विषयों के बारे में भी अवगत कराया गया, जिलाधिकारी तोमर ने सभी आवश्यक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान उन्होंने मंदिर स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया । श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर समय रहते पूरा किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि पूर्णागिरी धाम में पेयजल की आपूर्ति बारह महीने तक जारी रखी जाए। मंदिर समिति के साथ बैठक कर उन्होंने मंदिर समिति द्वारा प्रस्तावित सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए है।

मंदिर समिति द्वारा जिलाधिकारी विनीत तोमर से पानी कि किल्लत का निदान करने का आग्रह किया गया,जिस पर श्री तोमर ने इस दिशा में अविलंब कार्य पूरा करने के कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए है। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी द्वारा बताया गया कि धर्मशालाओं एवं मार्ग पर लटकते हुए पेड़ों एवं पत्थरों को भी हटाने की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था से कहा गया कि मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आपदा के दौरान आयी स्लाइड, क्षतिग्रस्त मार्ग, रैन बसेरों, जल निकासी, सी.सी.टी.वी.टूटी हुई टाइल्स,मार्ग पर की गई शैडो आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर मार्ग एवं आस-पास होने वाली गंदगी के निस्तारण ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर कर सभी संबंधितों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मंदिर मार्ग पर प्रत्येक 10 मीटर की दूरी पर कूड़ेदान एवं कूड़े के उठान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने धर्मपत्नी अभिलाषा संग मंदिर में मत्था टेक मां पूर्णागिरी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, फर्जीवाड़े की जांच तेज

इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मेलाधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी भागवत पाटनी,तहसीलदार पिंकी आर्या,ठूलीगाड़ थाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह मनराल,मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय,कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी,संजय तिवारी सहित मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News