Connect with us

उत्तराखण्ड

आयकर पोर्टल की खामियों से करदाता परेशान, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग तेज

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

रामनगर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित है, लेकिन अब महज़ 13 दिन शेष रहते ही करदाता पोर्टल की तकनीकी खामियों से जूझ रहे हैं। रिटर्न से जुड़ी कई रिपोर्ट डाउनलोड नहीं हो पा रही हैं, जिससे करदाताओं और टैक्स पेशेवरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पाण्डेय ने बताया कि “जैसे-जैसे अंतिम तिथि नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे पोर्टल पर तकनीकी समस्याएं बढ़ रही हैं। रिटर्न भरने में लगातार बाधा आ रही है।”

एसोसिएशन के उपसचिव मनु अग्रवाल ने कहा कि आयकर विभाग ने इन तकनीकी खामियों को स्वीकार किया है और सुधार का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन समाधान कब तक होगा, इसकी स्पष्ट समयसीमा नहीं बताई गई है।

इधर, आधार पोर्टल पर भी उपयोगकर्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई मामलों में अपडेट अनुरोध अस्वीकार हो रहे हैं, तो कई जगह देरी दर्ज की जा रही है। इससे आयकर रिटर्न प्रक्रिया और जटिल हो गई है।

लगातार बारिश से भी करदाताओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। कई लोग दफ्तर तक नहीं पहुंच पा रहे। इन परिस्थितियों को देखते हुए करदाताओं और पेशेवर संगठनों ने 15 सितंबर की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर करने की मांग की है।

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि समयसीमा नहीं बढ़ाई गई तो हजारों करदाता रिटर्न दाखिल करने से वंचित रह सकते हैं। पोर्टल की खामियां और आधार सेवाओं की धीमी गति करदाताओं की सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News