Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में उठी पुरुष आयोग बनाने की मांग

मीनाक्षी

बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से पूरे देश मे आक्रोश है। आज हल्द्वानी में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने
प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए पुरुष आयोग और पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाए जाने की मांग की है। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देते हुए एक सामाजिक लोगों ने कहा कि अब वह दौर आ गया है जब महिलाएं महिला कानून का गलत फायदा उठाकर पुरुषों का उत्पीड़न कर रही है।लोगों का कहना है कि अतुल सुभाष जैसे होनहार इंजीनियर को देश ने खोया है, जिसका सभी को बहुत बड़ा गम है। ऐसे में निर्दोष पुरुषों के लिए भी केंद्र सरकार को सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालिया बेंगलुरु में इंजीनियर द्वारा की गई आत्महत्या के बाद अब बेहद आवश्यक हो गया है की पुरुष आयोग या पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाया जाना चाहिए।
बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष के परिवार में उनके पिता पवन मोदी, मां अंजु मोदी और छोटा भाई विकास मोदी है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इंजीनियर अतुल सुभाष बंगलोर की एक कंपनी में बड़े ओहदे पर काम करते थे। अतुल और उनकी पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। उन्होंने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए और न्याय की मांग करते हुए अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून को बालश्रम एवं भिक्षावृत्तिमुक्त बनाने को डीएम प्रतिबद्ध

More in Uncategorized

Trending News