कुमाऊँ
बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग, एसडीम को सौंपा ज्ञापन
टनकपुर। क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है,बंदरों के हुड़दंग बाजी मचाए जाने से वार्ड नंबर 2,3,4 और 10 के लोग दहशत में हैं। समाजसेवी अनिल चौधरी के नेतृत्व में पूर्णागिरि तहसील पहुंचकर स्थानीय लोगों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए एसडीएम हिमांशु कफल्टीया से गुहार लगाई। एसडीएम को इस संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। समाजसेवी अनिल चौधरी ने बताया कि आए दिन टनकपुर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते वार्ड वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बंदर घरों में घुसकर कोई ना कोई नुकसान किए जा रहे हैं कई महत्वपूर्ण सामग्रियों को भी उठा कर ले जा रहे हैं। हाल ही मैं आक्रामक बंदरों द्वारा स्थानीय निवासी को भी काटा गया है, इधर एसडीएम हिमांशु कफल्टीया ने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में नितेश भट्ट, मोहन सिंह, यीशु अग्रवाल,ऋषभ कुमार, सुभाष सिंह, अनिल मुरारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- विनोद पाल