उत्तराखण्ड
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल चुनाव: लक्ष्मी को जिलाध्यक्ष, महेंद्र महानगर अध्यक्ष बनाये
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल देहरादून जिला व महानगर इकाई का आज गठन किया गया। लक्ष्मी पवार को जिलाध्यक्ष व महेंद्र सिंह पवार महानगर अध्यक्ष बनाये गए।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला देहरादून व महानगर इकाई का विधिवत गठन हो गया है, देहरादून के एक निजी वेंकट हाल में आयोजित बैठक में देहरादून जिला कार्यकारणी व महानगर इकाई को प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जिला कार्यकारणी में शपथ लेने वालों में जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पवार,महानगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार, के अलावा जिला महामंत्री कुसुम पटवाल,महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,अनमोल रस्तोगी,तरुण कश्यप,महामंत्री संगठन बसंत लाल,महामंत्री सुरेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी,सचिव सुमन लोध, संगठन मंत्री अनिल कुमार आदि शामिल थे,
बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,अध्यक्षता लक्ष्मी पंवार ने किया,विशेष अतिथि प्रदेश प्रचार मंत्री शोभा कनियाल,युवा प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन थे, बैठक में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि सरकार व्यापारियों को विशेष आर्थिक पैकेज दे, कोरोना की वजह से कारोबार चौपट हो गया है। इस मौके पर भारी संख्या में व्यापारियों ने शिरकत की।