Uncategorized
चारधामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
मीनाक्षी
चारधामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक चार हजार से अधिक ने चारधामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों के दर्शन किए हैं।प्रदेश सरकार की ओर से शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थलों के दर्शनों के लिए अब तक चार हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार का प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पहुंचे।सबसे ज्यादा बाबा केदार का प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 3200 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जबकि बद्रीनाथ पांडुकेश्वर में 277 श्रद्धालुओं ने, गंगोत्री मुखबा में 699 श्रद्धालुओं ने और यमुनोत्री खरसाली में 262 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब तक कुल चार हजार चार सौ छत्तीस श्रद्धालुओं ने दर्श किए।