कुमाऊँ
महादेव के दर्शन को आये श्रद्धालु का जागेश्वर पार्किंग से बैग चोरी
दन्या। जागेश्वर धाम मे भगवान् महादेव के प्रति अटूट विश्वास व आस्था के कारण वर्ष भर यहाँ भक्तो का ताँता लगा रहता है।
यहाँ वर्षभर देश-विदेश से अनेको श्रदालु आते रहते है ।श्रद्धालुओ की बढ़ती संख्या के बीच आरतोला पार्किंग मे खड़ी गाडी से किसी चोर द्वारा हिमांशु शर्मा पुत्र इंदू भूषण नि० साहिबा-बाद गाजियाबाद उ०प्र० की गाड़ी से बैग चोरी कर लिया गया। चोरी की सूचना पर दन्या पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित का बैग सकुशल बरामद कर लिया। बैग वापस पाकर श्रद्धालु ने जागेश्वर धाम के प्रति आस्था प्रकट की , और दन्या पुलिस को धन्यवाद किया।