उत्तराखण्ड
पालिका क्षेत्र मे काफी समय से ख़राब पड़ी सोलर पानी की टंकी, आगामी सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले मे श्रद्धालुओं को उठानी पड़ सकती है पानी की समस्या
टनकपुर ( चम्पावत ) नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर नौ घसियारामंडी थाने के समीप लगी हुई सोलर पानी की टंकी काफी समय से ख़राब पड़ी है जिसे सही कराये जाने के लिए टेक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार को ज्ञापन सौपा
यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया वार्ड नंबर 9 घसीयरामंडी थाने के समीप लगी एक सोलर पानी की टंकी काफी समय से ख़राब पड़ी हुई है वही आगामी माँ पूर्णागिरि मेले मे प्रतिदिन हज़ारो की संख्या मे श्रद्धालूओ का टनकपुर मे आवागमन होने की सम्भावना है ऐसे मे श्रद्धालुओं को पानी की समस्या से जूझना ना पड़े जिसके चलते ख़राब पड़ी पानी की टंकी को तत्काल सही करवाये जाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार को ज्ञापन दिया गया है, और बताया पालिका अध्यक्ष द्वारा 10 मार्च से पहले तक ख़राब पड़ी सोलर पानी की टंकी को सही करवाये जाने का आश्वासन दिया गया है


