Uncategorized
टनकपुर से लिपुलेख तक आईटीबीपी की सुरक्षा में रहेंगे श्रद्धालु
हल्द्वानी। कोरोना के दौरान रोकी गई कैलास मानसरोवर यात्रा का आगाज हो गया है। यात्रियों का पहला दल आज दिल्ली में यात्रा संबंधी दस्तावेजों की जांच कराएगा। इसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण आदि के बाद यह दल तीन जुलाई को टनकपुर और पांच जुलाई को पिथौरागढ़ पहुंचेगा। टनकपुर से आईटीबीपी की सुरक्षा में दल यात्रा करेगा। कोविड-19 महामारी और भारत-चीन सीमा विवाद के कारण 2019 से यह यात्रा बंद थी। पांच साल बाद अब इस यात्रा को दोबारा शुरू किया जा रहा है। यात्रा दो मागों से होनी है जिसमें एक मार्ग उत्तराखंड के लिपुलेख से होकर जाएगा। लिपुलेख से यात्रा का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के सहयोग से होगा, जिसमें टनकपुर से लिपुलेख तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) दल की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।यात्रा दिल्ली से शुरू होगी और टनकपुर, चम्पावत, धारचूला, गुंजी, नाभीढांग, तकलाकोट, दारचेन जैसे पड़ावों से होकर गुजरेगी। इन सभी स्थानों पर केएमवीएन की ओर से यात्रियों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।



