कुमाऊँ
देवराज सत्याल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट
बेड़ीनाग ने जाख को 8 विकेट से हराया
थल (पिथौरागढ़)। थल क्रिकेट बोर्ड की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित द्वितीय देवराज सत्याल स्मृति के 35 वीं चैंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पिंगलीनाग क्लब जाख और डेविड इलेवन बेड़ीनाग के मध्य खेला गया। जिसमें बेड़ीनाग की टीम ने जाख की टीम को 8 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर जाख की टीम 12 ओवर में मात्र 120 रन ही जुटा पायी।जाख के ओपनर बल्लेबाज सोनू सिंह ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 28 रन बनाये। बेड़ीनाग के गेंदबाज अजय ने 4,सुधीर,सुधांशु,तनुज ने 2-2 विकेट लिये। जबाब में बेड़ीनाग की टीम ने 12 वे ओवर की पांचवी गेंद में 2 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर यह मैंच 8 विकेट से जीत लिया। बेड़ीनाग के मध्यक्रम बल्लेबाज सुधांशु ने 14 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से शानदार 50 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। शानदार बल्लेबाजी पर उन्हें मैन ऑफ द मैंच पुरस्कार दिया गया। गिरने वाली दो विकेट में जाख के गेंदबाज भूप्पी और नीरज ने लिया।अम्पायर नवीन कार्की,नीरज जोशी रहे।स्कोरर अर्जुन सिंह थे। थल क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र जंगपांगी ने बताया कि इस टूर्नामेंट को जिला क्रिकेट एसोसिएशन पिथौरागढ़ से मान्यता दी गई हैं।जो उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून से संबद्ध हैं। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जनपद व् राज्य स्तर में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
-अनिल कार्की