Uncategorized
Dhami Cabinet Decisions: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Dhami Cabinet Decisions: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर
- कृषि विभाग 2026 और 2036 के बीच 2,036 सुगंधित पौधे लगाएगा और उन्हें सब्सिडी दी जाएगी। 91,000 किसान हैं और 22,750 हेक्टेयर क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा। सब्सिडी 80% प्रति हेक्टेयर है और 1 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र के लिए सब्सिडी कम हो जाएगी।
- उत्तराखंड कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग के ढांचे का पुनर्गठन, महिला प्रधान कारागार रक्षक के 2 पद, महिला कारागार रक्षक के 22 पद, अपर महानिरीक्षक कारागार का 1 पद, रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर का 1 पद, वैयक्तिक सहायक का एक 1 सृजित।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1872 मकानों के निर्माण के लिए राज्य सरकार 27 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
- दूरदर्शन पर वीडियो के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध होगी। कक्षा 1 से 5 तक के लिए मान्य, जिसके लिए कुल 8 पद स्वीकृत, लागत 10.56 लाख रुपए।
- SC के आदेश के बाद कैबिनेट ने यह भी तय किया कि 2010 के ऐसे सभी शिक्षक जिनका TET नहीं हुआ है, उनके लिए शिक्षा विभाग पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा।
- अंतरजातीय दिव्यांगजन से विवाह करने पर अनुदान राशि में वृद्धि की गई है। 25 हजार रुपए के स्थान पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे





