Connect with us

Uncategorized

23 अक्‍टूबर को होगी धामी कैबिनेट की बैठक

मीनाक्षी

आगामी 23 अक्‍टूबर को धामी कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूसीसी नियमावली रखा जाएगा। जिसके मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद न्याय विभाग को भेजा जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जाएगा। बता दें कि उत्‍तराखंड राज्‍य स्‍थापना दिवस 9 नवंबर को प्रदेश भर यूसीसी लागू किया जा सकता है।
बता दें कि शुक्रवार को यूसीसी के लिए गठित की गई कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी (UCC) का ड्राफ्ट सौंपा था। जिसके बाद अब कुछ ही समय में इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यूसीसी के लागू होने के बाद उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024 के ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत चाइल्ड ऐबयूज, पॉर्नोग्राफी, डीपफेक वीडियो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुडी गंभीर समस्याओं के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, ड्रग एडिक्शन और देह व्यापार में धकेल दी गई माहिलाओं के पुनर्वास जैसे विषयों को जगह दी गई है। अगर कोई महिला इसका सामना करती है तो उसे नीतिगत साहयता मिलेगी

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तीन दिन में भुगतान न हुआ तो परिवार संग धरने पर बैठेंगे ठेकेदार शत्रुघन कोठारी

More in Uncategorized

Trending News