Connect with us

उत्तराखण्ड

धामी सरकार ने राज्य की महिलाओं को रक्षाबंधन पर दिया बड़ा तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी

रक्षा बंधन के अवसर पर धामी सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी महिलाएंमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर वर्ष की तरह इस बार भी रक्षा बंधन पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। रक्षा बंधन के दिन महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए है। उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड राज्य के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम बसों में महिलाएं फ्री सफर कर सकती है। उनसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा।परिवहन सचिव ब्रजेश संत की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया था कि इस नि:शुल्क यात्रा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। परिवहन निगम के महाप्रबंधक सीपी कपूर की ओर से जारी नि:शुल्क यात्रा संबंधित आदेश के अनुसार रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को राज्य में उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से संचालित साधारण बसों के किराये में शत-प्रतिशत छूट दिया जाएगा। यह सुविधा उत्तराखंड राज्य के अंदर ही महिलाओं को दी जाएगी। यदि कोई महिला उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उत्तराखंड के बाहर सफर करती है तो उसका किराया लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर

More in उत्तराखण्ड

Trending News