Connect with us

Uncategorized

धामी सरकार ने कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ते की दी सौगात, 40 हजार कर्मचारियों को होगा फायदा

मीनाक्षी

उत्तराखंड में सार्वजनिक उपक्रमों के 40 हजार कर्मचारियों को सरकार ने बोनस व डीए की सौगात दे दी है। महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई। अब प्रतिमाह 53% डीए का लाभ मिलेगा।सचिव औद्योगिक विकास विनय शंकर पांडेय ने बोनस और महंगाई भत्ते स्वीकृत करने के आदेश जारी किए। प्रदेश में निगम, बोर्ड और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी सरकार ने राजकीय कर्मचारियों की तर्ज पर एक जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते का लाभ दिया है। मूल वेतन में मान्य महंगाई भत्ते की दर को 50% से बढ़ाकर 53% किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बोनस का लाभ मिलेगा।उत्तराखंड शासन की आदेश के बाद कर्मचारी संगठनों ने भी खुशी जाहिर की है. राज्य सरकार को इस बढ़ोतरी के लिए धन्यवाद भी दिया है. धामी सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों का ख्याल रख रहे हैं. इससे पहले भी दिवाली पर सरकार की ओर से कर्मचारियों को सौगातें दी गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- एक ही दिन होली और रमजान का जुमा,पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

More in Uncategorized

Trending News