Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बनबसा में जनसभा को संबोधित करेंगे धामी

टनकपुर/ बनबसा। उत्तराखंड में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार शुक्रवार को 2:45 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बनबसा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 4:00 बजे सीएम धामी का हेलीकॉप्टर बनबसा स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड करेगा। इसके बाद शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक बनबसा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी रात्रि विश्राम एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा में करेंगे। तत्पश्चात अगले दिन शनिवार को सीएम धामी सुबह 6:00 बजे एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा से मां पूर्णागिरी के दर्शन को कार के माध्यम से पूर्णागिरि धाम पहुंचेंगे, सुबह 6:40 पर भैरव मंदिर से पैदल मार्ग द्वारा मां पूर्णागिरी के दर्शन को जाएंगे, मां पूर्णागिरी मंदिर में सीएम धामी का आगमन 8:30 बजे होगा। सुबह 8:30 से सुबह 9:30 तक मुख्यमंत्री धामी मां पूर्णागिरि मंदिर में पूजा पाठ एवं दर्शन करेंगे।

मां पूर्णागिरी के दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 9:30 बजे मां पूर्णागिरी मंदिर से भैरव मंदिर तक पैदल मार्ग से वापिस भैरव मंदिर पर सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद भैरव मंदिर से सुबह 11:05 बजे टनकपुर स्टेडियम के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11:35 बजे टनकपुर स्टेडियम पहुंचेंगे। तत्पश्चात वह सुबह 11:35 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक टनकपुर स्टेडियम सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

इसके बाद दोपहर 12:30 बजे डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:35 से 1:00 बजे तक अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 1:00 बजे टनकपुर से एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम धामी का दोपहर 1:15 बजे 2:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद वह 2:45 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 4:00 बजे देहरादून पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News