उत्तराखण्ड
रानीखेत परिवहन डिपो के विलय विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
–कहा फैसला वापस नहीं लिया तो करेंगे आंदोलन, संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
रानीखेत। परिवहन निगम डिपो का भवाली डिपो में विलय किए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक करन माहरा के नेतृत्व में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना -प्रदर्शन कर संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया । जिसमें इस जनविरोधी फैसले को वापस लेने की मांग सरकार से की गई। पूर्व विधायक करन माहरा की अगुवाई में संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा गया। जिसमें कहा गया कि रानीखेत नगर जो कि ब्रिटिश काल से ही पर्यटन, स्वास्थ, शिक्षा, सेना, कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में हमेशा ही पूरे पर्वतीय क्षेत्रों का नेतृत्व करते रहा है। पिछले लम्बे समय से सरकारों की बदनीयती का शिकार रहा है। पिछले वर्षों में कई सरकारी संस्थानों का अन्यत्र स्थानान्तरण कर रानीखेत के साथ हमेशा ही खिलवाड़ किया जाते रहा है।
पूर्व विधायक करन माहरा ने कहा कि जब जब रानीखेत विधानसभा का नेतृत्व भाजपा ने नुमाइंदों ने किया। तब तब रानीखेत क्षेत्र का शय हुआ है, और जो प्रतिष्ठान पूर्व में जिन नेताओं ने जोड़े थे। उनको एक एक कर सिफ्ट करने का काम इनके कार्यकाल में हुआ है, और आज ये फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रानीखेत डिपो को सिफ्ट करके रानीखेत के टूरिज्म की कमर तोड़ने की कोशिश की है।
इधर रानीखेत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आपात बैठक बुलाकर रानीखेत डीपो के विलय का पुरज़ोर विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि डिपो के विलय से रानीखेत के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से आवाह्न किया कि तत्काल प्रभाव से इस शासनादेश को निरस्त किया जाए। अन्यथा व्यापार मंडल को कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। जिसमे उग्र आंदोलन के अंतर्गत अनिश्चितकालीन बाजार बंद व चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, उपाध्यक्ष दीपक पंत, उपसचिव विनीत चौरसिया, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी, होटल एसोसिएशन की ओर से गोविंद सिंह बिष्ट, अंशुल साह गंगोला, दीवान नेगी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी, दीपक अग्रवाल, हेमंत नेगी, राजेन्द्र बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, विवेक पांडेय सहित अनेकों व्यापारियों ने डीपो के जाने का विरोध किया।
-बलवंत सिंह रावत