Connect with us

उत्तराखण्ड

दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या की, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिस समय क्षेत्र में यह घटना हुई उस दौरान परिवार के सभी लोग गंगा स्नान करने के लिए गए हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि अर्चना (63) पत्नी स्व. उमाकांत निवासी चाकलान ज्वालापुर घटना के वक्त घर पर अकेली थीं। प्रथमदृष्टया चोरी की घटना नहीं दिख रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी चीजें स्पष्ट हो सकेगी।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के सभी एंट्री पॉइंट में मुर्गियों, अंडों व फीड के आगमन पर पुनः एक सप्ताह की रोक

More in उत्तराखण्ड

Trending News