उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के भीमताल में धामी सरकार को 1 साल होने पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के सरकारी स्टाल
नैनीताल। नैनीताल के भीमताल में शीतजल मत्स्कीय सभागार, भीमताल में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर बहुद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा धामी सरकार के 1 साल पूरे होने पर यहां पर विभिन्न सरकारी स्टाल लगाए गए जिसमें चिकित्सा शिविर , जनसमस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियो द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, स्टाल लगाए गए।
इस मौके पर छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया वह 1 साल पूरे होने पर राज्य सरकार के द्वारा लोगों को सम्मानित किया गया वह महालक्ष्मी किट वह किसानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया इसके साथ ही सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जमीनी स्तर पर चलाई जा रही है। उसका प्रचार प्रसार किया गया इसके साथ ही भीमताल विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों का शिलान्यास किया गया।
वही विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारी को 10% आरक्षण दिया गया है उसके साथ ही यहां की महिलाओं को भी आरक्षण दिया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचेगा यहां पर जल स्वास्थ्य रोजगार देने के लिए राज्य सरकार हर वक्त तत्पर रहें और मुख्यमंत्री इस दिशा में पुरजोर तरीके से कार्य कर रहे हैं उन्होंने यहां पर कई सड़कों का शिलान्यास किया वह स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों के अलावा उच्च अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर – भुवन ठठोला