Connect with us

Uncategorized

नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए विस्तृत एसओपी तैयार करने के निर्देश,जिलाधिकारी ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक।

गोपेश्वर (शिवम फरस्वाण)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग और पड़ावों पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाए, जिसमें प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी और समय-सीमा स्पष्ट रूप से निर्धारित हो।जिलाधिकारी ने कहा कि नंदा देवी राजजात उत्तराखंड की एक प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। ऐसे में सभी विभागों निर्देशित किया जाता है कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें और श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर हर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराएं।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग की स्थिति, पड़ावों की व्यवस्था, शौचालय निर्माण, पानी की आपूर्ति, होम स्टे की उपलब्धता, मोबाइल नेटवर्क की स्थिति, सोलर लाइट की सुविधा, कचरा प्रबंधन, पार्किंग स्थल, पुलिस तैनाती, ट्रैफिक कंट्रोल, सीसीटीवी निगरानी और हेलीपैड से कनेक्टिंग रोड की स्थिति जैसे तमाम पहलुओं की विस्तृत चर्चा की।उन्होंने स्पष्ट किया कि हर पड़ाव पर आवश्यक सुविधाएं मौजूद हों और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। यात्रा मार्ग की मरम्मत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पार्किंग स्थल,स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा कि यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूरी तरह से सुनिश्चित कर ली जाएं।इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

More in Uncategorized

Trending News