उत्तराखण्ड
इस जिले में इलेक्शन ट्रेनिंग के दौरान इतने अधिकारी रहे गायब ,अब होगी ये कार्यवाही
विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कमर कस ली गई है और तैयारियों में जुट गया लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं इसी क्रम में एक मामला रुद्रपुर का सामने आ रहा है यहां पर सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, शान्तिपूर्ण व त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के उद्देय से सैक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर सहायक अभियंता लोनिवि रुद्रपुर रमेश सिंह मेहरा, पशु चिकित्साधिकारी ऊ सि नगर डॉ निशान्त शर्मा, सहा श्रमायुक्त रुद्रपुर विपिन कुमार, सहा आयुक्त राज्यकर ज्ञानचंद्र, असि0प्रो0 स0 भ0 सि0 रा0 स्ना0 महाविद्यालय रुद्रपुर डॉ राजेश कुमार सिंह, असि0प्रो0 स0भ0सि0 रा0 स्ना0 महाविद्यालय रुद्रपुर सुबोध कुमार श्रीवास्तव, सहा प्राध्यापक गो0ब0 पन्त महाविद्यालय पन्तनगर, डॉ रवि प्रकाश मौर्या, प्रधानाध्यापक रा0 उ0 मा0 वि0 किच्छा माधवेन्द्र कुमार सारस्वत, अधि0 अभि0 सिंचाई खण्ड रुद्रपुर दीक्षांत, उपनियंत्रक कार्यालय गो0 ब0 पन्त महावि0 पन्तनगर जे0 सी0 बडोला, प्रधानाध्यापक रा0 उ0 मा0 वि0 सरकड़ा शिवशंकर पाण्डे, प्रधानाध्यापक रा0 उ0 मा0 वि0 नगला तराई दिनेश कुमार गंगवार, प्रधानाध्यापक रा0 उ0 मा0 वि0 जादवपुर राकेश बाबू नगायच, सह प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय पंतनगर डॉ रवि किशन, सहा0 अभि0 लोनिवि काशीपुर आरपी उपाध्याय, सहा0 अभि0 सिंचाई खण्ड काशीपुर विवेक शर्मा, सहा0 अभि0 नि0 ख0 लोनिवि काशीपुर शंकर सिंह जड़ौत, राधे हरि स्ना0 महावि0 काशीपुर किशोर चन्द्र जोशी, सहा0 अभि0 नलकूप खण्ड बाजपुर सुरेंद्र सिंह भंडारी, सहा0 आयुक्त राज्यकर रुद्रपुर आशीष कुमार ठाकुर, असि0 प्रो0 स0भ0सि0 रा0 स्ना0 महाविद्यालय रुद्रपुर गौरव वार्ष्णेय, असि0प्रो0 स0भ0सि0 रा0 स्ना0 महाविद्यालय रुद्रपुर संतोष कुमार अनल, प0 चि0 अ0 ग्रेड-1 पशु चिकित्साधिकारी काशीपुर मुकेश कुमार दुम्का एवं असि0प्रो0 राधे हरि रा0 स्ना0 महाविद्यालय काशीपुर प्रमोद जोशी के विरुद्ध सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।