उत्तराखण्ड
शर्मनाक मामला, पिता ने की बेटी से दरिंदगी
खटीमा( उधम सिंह नगर)। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में रिश्ते को शर्मनाक कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पिता अपनी दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए खुद अपनी बेटी के लिए दरिंदा बन गया। हवस की आग में पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। मामला तब सामने आया जब किशोरी 3 माह की गर्भ से ठहर गई। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार खटीमा के मझोला चौकी क्षेत्र में पिता की दरिंदगी का मामला सामने आया है, आरोपित पिता अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करता था किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था, वही जब बेटी 3 माह के गर्भ से ठहर गई तो मां को संदेह हुआ उसने बेटी से इस बारे में बात की तो वह फूट-फूट कर रोने लगी, उसने पिता की दरिंदगी की बात मां को बताई तो मां के होश उड़ गए, यह सब सुनने के बाद मां चौकी पर पहुंची, उसने पुलिस को तहरीर दी बताया कि उसके पति ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। उसके लिए वह बेटी को डराता धमकाता भी था, बेटी जब 3 माह की गर्भवती हो गई तब उन्हें इस बात का पता चला, गांव में हुई इस घटना से लोग सदमे में है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी पिता मझोला निवासी दुर्गा प्रसाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।