Connect with us

उत्तराखण्ड

विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

रिपोर्टर- भुवन ठठोला

नैनीताल । गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में आ रही परेशानियां व आशाओं की विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने बीडी पांडे अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया और महिला अस्पताल में जमकर नारेबाजी की, साथ ही आशाओं की मांगों को पूरा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतवनी दी।
बीते लंबे समय से बीड़ी पांडे अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट अनुपस्थिति चल रहे थे।जिसके बाद महीनों तक अस्पताल में आने वाले मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड को लेकर खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।जिसके बाद अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट की मांग पर बीते सोमवार से रेडियोलॉजिस्ट के आने के बाद से अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई। चार दिन से अब तक कई ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बिना अल्ट्रासाउंड के ही वापस जा रही हैं ।जिस से उनके स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है,जिस सम्बंध में शुक्रवार को समस्त आशा कार्यकर्ताओ ने अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था की मांग की है।

आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने बताया कि आशा लगातार गर्भवती महिलाओं की सेवा में लगी हुई हैं ,लेकिन अस्पताल में आशाओ के साथ आने वाली गर्भवती महिलाओं लिए अल्ट्रासाउंड की कोई उचित व्यवस्था नही है,उन्हें भी लाइन में खड़े होना पड़ रहा है, जिस से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा की आशा हर परिस्थिति में अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से निभाति है ,कहां की लगातार महंगाई बढ़ रही है ,सभी कर्मचारियों का पैसा बढ़ रहा है ,लेकिन आशाओं को ट्रेनिंग में दिया जाने वाला पैसा अब तक उन्हें नहीं मिला है।दूर दराज से आनी वाली आशाओ को अपना आने जाने का किरीया खुद ही देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें -  आज ही के दिन दहल उठा था मुंबई शहर, आतंकियों ने मचाया था मौत का तांडव

न्यूनतम वेतनमान में आशाओ से स्वास्थ विभाग सारे काम करवा रही है। इस पर जो पैसा मिलना चाहिए वह भी समय से नही दिया जा रहा। जिस से आशाओं को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। लगातार आशाएं परेशान होकर आंदोलन को मजबूर हैं ,अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नही की जाती तो समस्त आशा कार्यकत्रि उग्र आंदोलन के लिए बाध्य नहीं होंगी।इस दौरान सुमन बिष्ट,कुसुमलता सनवाल,नीरू पुजारी,राधा रानी,हंसा खड़ायत, तुलसी भगवती शर्मा, राधा राणा, हेमा ठठोला, कांति मनराल,विमला साह,गीता नैनवाल,पूनम आर्य, गंगा देवी,दीप अधिकारी,माधवी दरमाल, कमला बिष्ट,चम्पा जोशी सुधा देवी आदि आशा मौजूद रही।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News