कुमाऊँ
पशु चिकित्सालय में पशु पालकों को बीजों का किया वितरण
संवाददाता – विनोद पाल
टनकपुर । पशु चिकित्सालय में बरसीम और जई के बीजो का वितरण पशुपालको को किया गया, जिसमे सैकड़ो पशु पालको को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ, अस्पताल प्रंबंधन के मुताबिक सुबह नौ बजे से देर शाम तक बरसीम और बीजो का वितरण किया गया l
पशु चिकित्साधिकारी डॉ विजयपाल प्रजापति ने बताया जिला मुख्यालय के सेंटर स्टोर से प्राप्त बरसीम और जई के बीजो का अस्पताल में वितरण किया गया l उन्होंने बताया बरसीम और बीजो का सुबह नौ बजे से देर शाम तक वितरण किया गया l जिसमे 120 किलो बरसीम और छः कुंतल जई के बीज 283 पशुपालको को वितरित किये गये।